Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना टिकट यात्रा करते 131 रेल यात्री पकड़े

बिना टिकट यात्रा करते 131 रेल यात्री पकड़े

सोमना स्टेशन पर सीसीएम के निर्देशन में चला चेकिंग अभियान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार को चीफ काॅमर्शियल मैनेजर के नेतृत्व में सोमना स्टेशन पर बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 131 रेल यात्रियोें को पकड लिया गया। इस दौरान 86 हजार 875 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डाॅ. शिवम शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ के समीप सोमना स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस दौरान टीम ने टूंडला-अलीगढ पैसेंजर, हाथरस-अलीगढ पैसेंजर, टूंडला-दिल्ली-अलीगढ पैसेंजर, ब्रहमपुत्र मेल, नाॅर्थ ईस्ट, कालका मेल आदि गाडियों को चेक किया। इस दौरान 131 रेल यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड लिया गया। 27 यात्रियों ने मौके पर ही 14 हजार 140 रूपए अदा कर अपने आप को बचा लिया। 104 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट एसके चतुर्वेदी के सामने लाया गया। जहां 93 यात्रियों ने 72 हजार 735 रूपए अदा कर दिए। जुर्माना अदा न करने वाले 11 यात्रियों को मजिस्टेªट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। चेकिंग के दौरान मंडल यातायात प्रबंधक समर्थ गुप्ता, सीआईटी रेड डीके दीक्षित समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे।